योग की जागरूकता को लेकर निकाली रैली

जासं, सोनभद्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2015 से 21 जून को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jun 2018 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jun 2018 11:15 PM (IST)
योग की जागरूकता को लेकर निकाली रैली
योग की जागरूकता को लेकर निकाली रैली

जासं, सोनभद्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2015 से 21 जून को विश्व योग दिवस घोषित करने से भारत एक बार फिर से विश्व गुरु बनने के पथ पर अग्रसर है। हमारे देश में भी योग दिवस को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।

यूपी के पूर्वी छोर पर चार राज्यों की सीमाओं से लगने वाले आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र में 21 जून विश्व योग दिवस की तैयारियों व योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली गई। पतंजलि योग समिति द्वारा निकली रैली में बच्चों व महिलाओं के साथ बुजुर्गों ने भी शिरकत की। कचहरी परिसर से शुरू हुई रैली में शामिल लोगों ने करो योग, रहो निरोग, जन जन को जगाना है, सबको योग सीखना है आदि नारा लगाते हुए नगर का भ्रमण किया।

कार्यक्रम के संयोजक एडवोकेट रवि प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान आपाधापी भरे माहौल में सभी को योगासनों की जानकारी आवश्यक है। इस अवसर पर योग गुरु ओम प्रकाश यादव, रामबाबू राय, सुनील श्रीवस्तान, सुनील चौबे, मोहरदेव पांडेय, रवि पांडेय, स्नेहा पांडेय, प्रतिभा सोनी, पूनम आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी