कोयला चोरी का हब बना रेलवे साइडिग

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) शक्तिनगर थाना अंतर्गत कृष्णशिला रेलवे साइडिग कोल माफियाओं के लिए मुफीद स्थल बना हुआ है। आरोप है कि कोयले में मिलावट व हेराफेरी करके वाराणसी स्थित चंधासी कोल मंडी में बिक्री के लिए चोरी का कोयला भेजा जा रहा है। कोल माफिया सिफारिश दबंगई व पैसों के बल पर इस अवैध कारोबार को बखूबी संचालित कर रहे हैं। गौरतलब हो कि तमाम उद्योग एनसीएल से कोयला खरीद कर खदान क्षेत्र से बाहर कृष्णशिला रेलवे स्टेशन के समीप कोयले को डंप करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 May 2022 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 08 May 2022 05:57 PM (IST)
कोयला चोरी का हब बना रेलवे साइडिग
कोयला चोरी का हब बना रेलवे साइडिग

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : शक्तिनगर थाना अंतर्गत कृष्णशिला रेलवे साइडिग कोल माफियाओं के लिए मुफीद स्थल बना हुआ है। आरोप है कि कोयले में मिलावट व हेराफेरी करके वाराणसी स्थित चंधासी कोल मंडी में बिक्री के लिए चोरी का कोयला भेजा जा रहा है। कोल माफिया सिफारिश, दबंगई व पैसों के बल पर इस अवैध कारोबार को बखूबी संचालित कर रहे हैं। गौरतलब हो कि तमाम उद्योग एनसीएल से कोयला खरीद कर खदान क्षेत्र से बाहर कृष्णशिला रेलवे स्टेशन के समीप कोयले को डंप करते हैं। वहां से कोयले में मिलावट व अन्य स्त्रोतों से कोयला चोरी कर बिक्री के लिए दूर-दराज भेजा जा रहा है। देश कोयले की कमी के दौर से गुजर रहा है। मंडी में कोयले का भाव आसमान छू रहा है। ऐसे हालात में कोल माफिया येन-केन-प्रकरेण कोयला चोरी का कारोबार बेखौफ होकर संचालित कर रहे हैं। इस अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन व रेलवे विभाग कोई रुचि नही दिखाती है। जिससे कोयले का यह अवैध कारोबार दिन-रात फलता- फूलता जा रहा है। आए दिन चोरी के कोयले लदे वाहन जनपद व बाहरी क्षेत्रों में पकड़े जा रहे हैं। फिर भी संबंधित अधिकारी इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कारगर कदम नही उठा रहे हैं। सीओ पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि कोयले के अवैध कारोबार की जांच कर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अवैध कारोबारियों पर हर संभव नकेल कसा जाएगा।

chat bot
आपका साथी