कोरोना से बचाव व आत्मनिर्भर भारत को लेकर हुए कार्यकम

जागरण संवाददाता घोरावल (सोनभद्र) स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न गांव में सांस्कृतिक दलों ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:42 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 10:09 PM (IST)
कोरोना से बचाव व आत्मनिर्भर भारत को लेकर हुए कार्यकम
कोरोना से बचाव व आत्मनिर्भर भारत को लेकर हुए कार्यकम

जागरण संवाददाता, घोरावल (सोनभद्र) : स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न गांव में सांस्कृतिक दलों के माध्यम से कोविड-19 कोरोना से बचाव तथा आत्मनिर्भर भारत थीम पर आधारित कार्यक्रम जिला प्रशासन की ओर से कराए जा रहे हैं।

घोरावल ब्लाक के घुवास कालोनी, जंग बहादुर सिंह इंटरमीडिएट कालेज शाहगंज, तिलौली कला चट्टी, उभ्भा विद्यालय, औराही चट्टी पर कार्यक्रम किया गया। इसके अलावा कुछ अन्य ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम होना है। लोकगीत गायक मुन्नर यादव ने बताया कि क्षेत्र के 14 ग्राम पंचायतों में इस प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिससे लोगों में जागरूकता बनी रहे। ''चीन के वुहान से निकलकर महामारी नाम बा कोरोना छुआछूत की बीमारी, नाक मुंह पर मास्क लगा के दूरिए रह बनाईके..'' गीत के माध्यम से कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। ''नारी भी शक्ति हौ नारी ही महान हौ..'' गीत की धुन चलती रही। गायक मुन्नर यादव की टीम में हारमोनियम वादक हेमनाथ, शहनाई वादक कमलेश विश्वकर्मा, विमलेश विश्वकर्मा, श्यामा, नन्हकू भारती, लाल बहादुर रहे।

chat bot
आपका साथी