भूजल स्तर बढ़ाने के लिए बनेंगे 23 तालाब

जिले में जल संचयन एवं भू-जल स्तर के रिचार्जिंग के लिए 23 तालबा खोदे जाएंगे। इसके लिए खेत तालाब योजना के माध्यम से चार ब्लाकों का चयन किया गया है। एससी/एसटी के साथ लघु एवं सीमांत किसानों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी। भूमि संरक्षण अधिकारी अर्पणा सिंह ने बताया कि जिले के राब‌र्ट्सगंज घोरावल चतरा व नगवां ब्लाक में कुल 23 तालबों की खोदाई की जाएगी। इसमे 1

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 04:15 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 06:52 PM (IST)
भूजल स्तर बढ़ाने के लिए बनेंगे 23 तालाब
भूजल स्तर बढ़ाने के लिए बनेंगे 23 तालाब

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले में जल संचयन एवं भू-जल स्तर के रिचार्जिंग के लिए 23 तालाब खोदे जाएंगे। इसके लिए खेत तालाब योजना के माध्यम से चार ब्लाकों का चयन किया गया है। एससीएसटी के साथ लघु एवं सीमांत किसानों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी।

भूमि संरक्षण अधिकारी अर्पणा सिंह ने बताया कि जिले के राब‌र्ट्सगंज, घोरावल, चतरा व नगवां ब्लाक में कुल 23 तालाबों की खोदाई की जाएगी। इसमें 18 तालाब सामान्य कृषक व पांच तालाब अनुसूचित जाति के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कृषकों के चयन के समय अनुसूचित जाति-जनजाति तथा लघु एवं सीमांत कृषकों के साथ ही वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण गैर प्रदेशों से आए कामगारों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार पर कृषकों का चयन किया जाएगा। स्थल चयन की सूची का अनुमोदन जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा। तालाब की खोदाई मशीन द्वारा की जाएगी तथा मिट्टी को तालाब के किनारे पर बंधे के रूप में रखी जाएगी। किसान द्वारा तालाब की पूर्ण खोदाई कराई जाएगी, इसका पूरा व्यय किसान को देना होगा। तालाब की खोदाई पूर्ण होने पर 50 फीसद अनुदान सीधे कृषक के खाते में तीन किस्तों में डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरण की जाएगी। डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी चयन

तालाब के लिए लाभार्थी का चयन जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी। इसमे भूमि संरक्षण अधिकारी, उप कृषि निदेशक, अधिशासी सहायक अभियंता, लघु सिचाई तथा भू-गर्भ जल विभाग के सदस्य होंगे।

chat bot
आपका साथी