एमएलसी चुनाव के लिए कल रवाना होंगी पोलिग पार्टियां

जागरण संवाददाता सोनभद्र उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन वाराणसी खंड स्नातक ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 09:54 PM (IST)
एमएलसी चुनाव के लिए कल रवाना होंगी पोलिग पार्टियां
एमएलसी चुनाव के लिए कल रवाना होंगी पोलिग पार्टियां

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन वाराणसी खंड स्नातक की तैयारियों के सिलसिले में जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिगम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में वाराणसी खंड स्नातक व शिक्षक स्नातक के चुनाव की तैयारियां कर ली गई हैं। 30 नवंबर को प्रात: आठ बजे से जिले के मतदान केंद्रों के लिए पोलिग पार्टियां रवाना की जाएगी। एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतगणना वाराणसी में तीन दिसंबर को होगी। उन्होंने बताया कि वाराणसी खंड स्नातक के लिए जिले में कुल 16 हजार 432 मतदाता हैं, जिनमें 11 हजार 291 पुरुष और पांच हजार 141 महिला मतदाता हैं। जिले में 12 मतदान केंद्रों के लिए 25 बूथ बनाए गए हैं। वाराणसी खंड शिक्षक चुनाव के लिए जिले में कुल एक हजार 193 मतदाता हैं। इसमें 947 पुरुष व 246 महिला शिक्षक मतदाता हैं। जिनका चुनाव नौ मतदान स्थलों व उतने ही मतदान केंद्रों पर होगा। 38 पीठासीन व 114 मतदान कर्मियों की लगी ड्यूटी

मतदान कार्य के लिए कुल 38 पीठासीन अधिकारियों और 114 मतदान अधिकारियों की व्यवस्था की गई है। मतदान के दिन वीडियोग्राफी, वेबकास्टिग की व्यवस्था कर ली गई है। मतदान कार्मिकों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए थर्मल स्कैनिग, सेनिटाइजर, मास्क व हैंड ग्लब्स आदि की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त, सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले को चार जोन व बारह सेक्टरों में बाटा गया है। बनाया गया कंट्रोल रूम

सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष नंबर-05444-223676 व 05444-223677 है। जिलाधिकारी एस. राजलिगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने जिले के वाराणसी खंड स्नातक और वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन से जुड़े मतदाताओं से अपील की है कि वे एक दिसंबर को मतदान अवश्य करें। कृषि उत्पादन मंडी समिति पहड़िया में होगी मतगणना

आयुक्त वाराणसी मंडल, वाराणसी के आदेशानुसार सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी खंड स्नातक, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना स्थल का अनुमोदन प्रदान करते हुए तीन दिसंबर को प्रात: आठ बजे से मतों की गणना कराने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त मतगणना उत्तर प्रदेश राज्य भंडार गृह लाल बहादुर शास्त्री कृषि उत्पादन मंडी समिति पहड़िया वाराणसी में कराने के संबंध में अवगत कराया गया है।

chat bot
आपका साथी