सात विकेट से जीती पुलिस इलेवन

एनसीएल परियोजना निगाही के खेल मैदान में पुलिस इलेवन एवं मीडिया इलेवन के मध्य सौहा‌र्द्रपूर्ण टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। जिसमें पुलिस टीम ने टीम मीडिया को सात विकेट से करारी शिकस्त दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 05:58 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 05:58 PM (IST)
सात विकेट से जीती पुलिस इलेवन
सात विकेट से जीती पुलिस इलेवन

जासं, ¨सगरौली : एनसीएल परियोजना निगाही के खेल मैदान में पुलिस इलेवन एवं मीडिया इलेवन के मध्य सौहा‌र्द्रपूर्ण टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस टीम ने टीम मीडिया को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। पुलिस कप्तान रियाज इकबाल मैन आफ द मैच घोषित हुए। टीम मीडिया के गेंदबाज राज द्विवेदी को बेस्ट बालर एवं पुलिस टीम के सदस्य व आरक्षक संदीप ¨सह को बेस्ट बेट्समैन का पुरस्कार दिया गया। निगाही स्टेडियम में टीम मीडिया के कप्तान धीरेंद्र धर द्विवेदी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनका निर्णय गलत साबित हुआ। निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 98 रन ही टीम मीडिया बना सकी। पुलिस कप्तान ने दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेल खेलते समय हेलमेट सहित अन्य सुरक्षा सामग्री जरूर लगायें। इस दौरान डीसीए सचिव विजयानंद जायसवाल ने आयोजन कराने में अहम भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी