पेयजल आपूर्ति में बाधक पाइप लाइन की जाएगी सीधी

जागरण संवाददाता ओबरा (सोनभद्र) बिल्ली-मारकुंडी ग्राम पंचायत के विभिन्न हिस्सों में बाधित पेयजल।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 04:57 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 04:57 PM (IST)
पेयजल आपूर्ति में बाधक पाइप लाइन की जाएगी सीधी
पेयजल आपूर्ति में बाधक पाइप लाइन की जाएगी सीधी

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : बिल्ली-मारकुंडी ग्राम पंचायत के विभिन्न हिस्सों में बाधित पेयजल आपूर्ति के बीच ओबरा पहुंची जलनिगम की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। टीम ने पाइप लाइनों का निरीक्षण के साथ संविदाकार को आवश्यक निर्देश दिया। टीम ने भलुआ टोला जलशोधन सयंत्र, भलुआ टोला, अहमद नगर, अग्रवाल नगर आदि जगहों का भ्रमण करते हुए आपूर्ति में हो रही समस्या को चिह्नित किया। खासकर पाइप लाइनों को सीधा करने के निर्देश दिए गए।

ग्राम पंचायत के भलुआ टोला जलशोधन सयंत्र से पिछले कई दिनों से भलुआ टोला, मिल्लत नगर, अग्रवाल नगर, कुरैश नगर, बिल्ली, गजराज नगर, कांशीराम आवास कालोनी आदि क्षेत्रों में आपूर्ति प्रभावित हो रही थी। ग्रामीणों ने गत दिनों प्रदर्शन भी किया था। जलनिगम के सहायक अभियंता इं. अनिल मौर्या ने बताया कि दो तीन दिनों में कई बाधाओं को दूर कर लिया जाएगा। कुछ जगहों पर पाइपों को बदलने का निर्देश दिया गया है। जहां पाइप लाइन में घुमाव के कारण आपूर्ति में दिक्कत आ रही है उसे सीधा करने के लिए काम होगा। टीम के साथ मौजूद समाजसेवी रमेश सिंह यादव ने टीम को कई जगहों का मुआयना कराते हुए बताया कि ओबरा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को दो दिनों पूर्व पत्रक सौंपा गया था। बताया कि पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने से नागरिकों को दैनिक कार्य में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। टीम में अवर अभियंता शशिकांत मौर्या भी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी