पांच वर्ष बाद भी नहीं चालू हुआ पीएचसी

जागरण संवाददाता शिवद्वार (सोनभद्र) घोरावल क्षेत्र के शिवद्वार में बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य कें

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 07:29 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 07:29 PM (IST)
पांच वर्ष बाद भी नहीं चालू हुआ पीएचसी
पांच वर्ष बाद भी नहीं चालू हुआ पीएचसी

जागरण संवाददाता, शिवद्वार (सोनभद्र) : घोरावल क्षेत्र के शिवद्वार में बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन लगभग पांच वर्ष भी पूरा नहीं हो सका है। इसको लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास 19 जनवरी 2015 को तत्कालीन विधायक रमेश चंद्र दुबे ने किया था। कार्यदाई संस्था पैकफेड मीरजापुर इकाई की तरफ से लगभग 99 लाख रुपये की लागत से काम को कराया जा रहा है। किस कारण से अब तक यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं बन पाया यह समझ से परे है। कार्य समय से न होने के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लागत और बढ़ गई है। इसके बावजूद भी पांच वर्ष बीत जाने के उपरांत अब तक पीएचसी पूर्ण नहीं हो पाया है। इस संबंध में जेई नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि कार्य को लगभग पूरा कर लिया गया है, बिजली की वायरिग का काम चल रहा है। कुछ दिनों बाद विद्युत कनेक्शन कराने के बाद भवन संबंधित विभाग को सौंप दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी