पंचायत उप चुनाव की अधिसूचना जारी

जिले में पंचायत उप चुनाव की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एस राजलिगम ने अधिसूचना जारी करते हुए कहां का चुनाव किसके द्वारा संपन्न कराया जाना है। नामांकन के दौरान कहां किसकी तैनाती रहेगी इसकी भी सूची जारी कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 07:20 PM (IST)
पंचायत उप चुनाव की अधिसूचना जारी
पंचायत उप चुनाव की अधिसूचना जारी

जासं, सोनभद्र : जिले में पंचायत उप चुनाव की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिगम ने अधिसूचना जारी करते हुए कहां का चुनाव किसके द्वारा संपन्न कराया जाना है। नामांकन के दौरान कहां किसकी तैनाती रहेगी इसकी भी सूची जारी कर दी गई।

निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक जिले में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के तीन व ग्राम पंचायत सदस्यों के 26 पदों पर उप निर्वाचन होना है। इसके लिए 23 व 24 जनवरी को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नाम निर्देश पत्रों की जांच 27 जनवरी को और उम्मीदवारी वापस लेने का समय 29 जनवरी को है। चुनाव चिह्न आवंटन 28 जनवरी को है। मतदान तीन फरवरी को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। पांच फरवरी को मतगणना करायी जाएगी। बता दें कि राब‌र्ट्सगंज ब्लाक के वार्ड संख्या 112, नगवां के वार्ड संख्या 45 व म्योरपुर के वार्ड संख्या 68 के लिए उप निर्वाचन होना है। विभिन्न ब्लाकों के ग्राम पंचायत सदस्यों के 26 रिक्त पदों पर भी उप निर्वाचन होगा।

chat bot
आपका साथी