ओवरलोड 35 ट्रकों का चालान

ओवरलोड यातायात में बना बाधा . शीर्षक से दैनिक जागरण की खबर को परिवहन विभाग ने गंभीरता से लिया। शनिवार को एआरटीओ (प्रर्वतन) एसपी ¨सह ने बीजपुर थाना क्षेत्र के सीरसोती मार्ग पर सघन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान एआरटीओ ने 35 ट्रकों को मानक से अधिक भार लेने पर चालान कर दिया। परिवहन विभाग के औचक निरीक्षण से ओवरलोड ट्रक संचालकों में हड़कंप मच गया। 17 नवंबर के अंक में दैनिक जा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 09:13 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 09:13 PM (IST)
ओवरलोड 35 ट्रकों का चालान
ओवरलोड 35 ट्रकों का चालान

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : यातायात माह में भी ओवरलोड वाहनों के धड़ल्ले से संचालित होते वाहनों पर शनिवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने डंडा चलाया। बीजपुर क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाकर उन्होंने 35 ट्रकों का चालान किया। इस दौरान करीब पांच लाख रुपये का राजस्व भी वसूला गया।

ओवरलोड वाहनों के संचालन की खबर दैनिक जागरण ने शनिवार के अंक में ओवरलोड यातायात में बना बाधा.शीर्षक से खबर प्रकाशित किया। इसमें किस तरह से ट्रक चालकों व मालिकों द्वारा ओवरलोड वाहनों को पार कराया जाता है। इसका जिक्र करते हुए तस्वीर भी प्रकाशित की गई। अखबार पढ़ने के बाद परिवहन विभाग ने गंभीरता से लिया। शनिवार को एआरटीओ (प्रर्वतन) एसपी ¨सह ने बीजपुर थाना क्षेत्र के सीरसोती मार्ग पर सघन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान एआरटीओ ने 35 ट्रकों को मानक से अधिक भार लेने पर चालान कर दिया। परिवहन विभाग की टीम को देखकर ओवरलोड ट्रक चालक अपने वाहन इधर-उधर खड़ाकर मौके से फरार हो गए। एआरटीओ ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों से ओवरलोड ट्रकों के जिले में आने की सूचना लगातार मिल रही थी, जिसके क्रम में उक्त छापेमारी की गई है।

chat bot
आपका साथी