बीमा का धन न मिलने से आक्रोश

जासं कोन (सोनभद्र) केंद्र सरकार द्वारा डाकघर की योजनाओं का खूब प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिससे लोग अपने निवेश डाकघर में जमा कर अधिक से अधिक ब्याज का लाभ उठायें लेकिन डाकघर के कर्मचारी अपने रवैये से उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Mar 2020 10:01 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 06:05 AM (IST)
बीमा का धन न मिलने से आक्रोश
बीमा का धन न मिलने से आक्रोश

जासं, कोन (सोनभद्र) : केंद्र सरकार द्वारा डाकघर की योजनाओं का खूब प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में जब डाक बीमा पूरा हुआ तो लोगों को तीन से छह माह बीत जाने के बाद भी बीमा का पैसा नहीं मिला रहा है। उपभोक्ता मोती लाल का कहना है कि बीमा पूरा हुए चार माह बीत चुके हैं। सब कागज डाक घर में जमा है। इसी पैसे से लड़की की शादी करनी है। तीन बार रजिस्ट्री भी किया गया लेकिन, अभी तक बीमा का पैसा नहीं आया। ऐसी ही समस्या से रीता देवी, कुसुम देवी भी परेशान हैं। इससे लोगों में आक्रोश है।

chat bot
आपका साथी