आज चार घंटे जिले में रहेंगे सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिले में तीसरा दौरा बुधवार को होगा। वह जिले में तीन घंटे 55 मिनट तक रहकर स्कूली बच्चों के बीच रहेंगे, उनकी पढ़ाई के लिए स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करेंगे और बहुअरा ग्राम पंचायत व मुसहर बस्ती का निरीक्षण कर विकास कार्यों की हकीकत जानेंगे। लोढ़ी स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ नीति आयोग के इंडीकेटर्स पर हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए कानून व्यवस्था को परखेंगे। सीएम के आगमन को लेकर तैयारी मुकम्मल कर ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 05:55 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 05:55 PM (IST)
आज चार घंटे जिले में रहेंगे सीएम
आज चार घंटे जिले में रहेंगे सीएम

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिले में तीसरा दौरा बुधवार को होगा। वह जिले में लगभग चार घंटे तक रहेंगे। इस दौरान बहुअरा प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करेंगे और बहुअरा ग्राम पंचायत व मुसहर बस्ती का निरीक्षण कर विकास कार्यों की हकीकत परखेंगे। साथ ही लोढ़ी स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ नीति आयोग के इंडीकेटर्स पर हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए कानून व्यवस्था का भी हाल जानेंगे। सीएम के आगमन को लेकर मुकम्मल तैयारी कर ली गई है।

मुख्यमंत्री के तय कार्यक्रम के अनुसार वह 11 बजकर 40 मिनट पर चुर्क स्थित पुलिस लाइन में हेलीकाप्टर से उतरेंगे। इसके बाद सीधे राब‌र्ट्सगंज ब्लाक के बहुअरा ग्राम पंचायत में पहुंचेंगे। वहां प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण और स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करते हुए बच्चों से मिलेंगे। इसके बाद मुसहर बस्ती व बहुअरा ग्रामसभा में विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगे। वहां से कलेक्ट्रेट सभागार के लिए रवाना होंगे। वहां नीति आयोग के लोगों व जनपद के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करने के साथ ही कानून व्यवस्था को परखेंगे। दोपहर बाद तीन बजकर 55 मिनट पर फिर चुर्क पुलिस लाइन से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। सीएम के आगमन का प्रोटोकाल आते ही जिले के अधिकारियों ने कमर कस ली है। सुरक्षा के मद्देनजर तगड़ा इंतजाम किया गया है। वहीं संबधित जनपदस्तरीय अधिकारियों को उनके विभाग के अनुसार जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

chat bot
आपका साथी