लाकडाउन-4 एक दिन बाकी- रियायत से बाजार में लगने लगी भीड़

जासं सोनभद्र कोरोना का कहर लगातार जारी है। लॉकडाउन-4 की मियाद आज खत्म हो रही है। लाकडाउन चार में मिली छूट के कारण केंद्र सरकार की गाइडलाइन को कदम-कदम पर पलीता लगाया गया। शारीरिक दूरी जैसी अहम बातें मयखाना खुलने के बाद हवा हवाई हो गई। शराब की दुकानों के पास चिखना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 06:24 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 06:24 PM (IST)
लाकडाउन-4 एक दिन बाकी- रियायत से बाजार में लगने लगी भीड़
लाकडाउन-4 एक दिन बाकी- रियायत से बाजार में लगने लगी भीड़

जासं, सोनभद्र : कोरोना का कहर लगातार जारी है। लॉकडाउन-4 की मियाद आज खत्म हो रही है। लॉकडाउन चार में मिली छूट के कारण केंद्र सरकार की गाइडलाइन को कदम-कदम पर पलीता लगाया गया। शराब की दुकानों के पास चना-लाई की दुकान और लोगों की भीड़ लग रही है । लॉकडाउन 4 की शुरूआत 18 मई से हुआ। इस चरण में बहुत सारी रियायतें लोगों को मिल गई। मसलन अपने निजी वाहनों से आवाजाही, हॉट स्पॉट को छोड़कर ग्रीन व आरेंज जोन में चलहकदमी का मौका मिल गया। लॉकडाउन-4 को सबसे अधिक झटका शराब की दुकानों को खोलने से लगा। चौथे चरण में तय दिनों में हर दुकानों को खोलने का आदेश जारी होते ही बाजार में चहलकदमी भी बढ़ गई।

chat bot
आपका साथी