दुद्धी सीएचसी में आक्सीजन सिलेंडर का अभाव

एक तरफ वैश्विक महामारी का कहर तो दूसरी ओर स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा लोगों के लिए मुसीबत की सबब बन रही है। तहसील मुख्यालय के सीएचसी का ओपीडी शासन के निर्देश पर बंद चल रहा है। आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:49 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 04:49 PM (IST)
दुद्धी सीएचसी में आक्सीजन सिलेंडर का अभाव
दुद्धी सीएचसी में आक्सीजन सिलेंडर का अभाव

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : एक तरफ वैश्विक महामारी का कहर तो दूसरी ओर स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा लोगों के लिए मुसीबत की सबब बन रही है। तहसील मुख्यालय के सीएचसी का ओपीडी शासन के निर्देश पर बंद चल रहा है। आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा जारी है। वर्तमान समय में जिस चीज की सबसे अधिक आवश्यकता है, उसी की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं आक्सीजन सिलेंडर की, जिसकी भारी कमी स्थानीय अस्पताल में बताई जा रही है।

इस बाबत प्रभारी अधीक्षक डा. गिरधारी लाल ने बताया कि बीते एक सप्ताह के दौरान अस्पताल में मौजूद दर्जन भर सिलेंडरों में से अधिकतर सिलेंडर खाली हो चुके है। जिस निजी कंपनी द्वारा उसका रिफिल किया जाता है, वह हाथ खड़ा कर दिया है। आलम यह है कि खाली पड़े सिलेंडरों को भरवाने के लिए कर्मियों की टीम जहां-तहां भटक रही है। कितु अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है। अधीक्षक के मुताबि़क आपातकालीन व्यवस्था के लिए 18 सिलेंडर इस अस्पताल में होना चाहिए। इसमे से महज तीन सिलेंडर यूज में लगे हुए हैं। बाकी सब खाली पड़ा हुआ है। इसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी दी जा चुकी है।

अधीक्षक के मुताबिक एसडीएम रमेश कुमार के विशेष प्रयास से गरुवार की रात तक सिगरौली जिले के रिफिलिग सेंटर से कुछ सिलेंडर के भरे जाने की संभावना जताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी