मेधा परीक्षा में कुणाल व रजिया को पहला स्थान

दुद्धी विकास खंड के न्याय पंचायत बूटबेढ़वा के संसाधन केंद्र पर पिरामल फाउंडेशन नीति आयोग द्वारा जारी शैक्षिक कैलेंडर के आधार पर शुक्रवार को न्याय पंचायत स्तरीय छात्र मेधा परीक्षा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Aug 2019 05:31 PM (IST) Updated:Sat, 03 Aug 2019 05:31 PM (IST)
मेधा परीक्षा में कुणाल व रजिया को पहला स्थान
मेधा परीक्षा में कुणाल व रजिया को पहला स्थान

जासं, विढमगंज (सोनभद्र) : दुद्धी विकास खंड के न्याय पंचायत बूटबेढ़वा के संसाधन केंद्र पर पिरामल फाउंडेशन नीति आयोग द्वारा जारी शैक्षिक कैलेंडर के आधार पर शुक्रवार को न्याय पंचायत स्तरीय छात्र मेधा परीक्षा हुई। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। न्याय पंचायत प्रभारी राजकमल यादव की देखरेख में परीक्षा हुई।

न्याय पंचायत बुटबेढ़वा के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरतीडोलवा, सलैयाडीह, मुड़ीसेमर, बुटबेढ़वा में संचालित विभिन्न प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 5 व 8 के छात्रों द्वारा मेधा परीक्षा न्याय पंचायत पर हुई। परीक्षा में कक्षा पांच के कुणाल कुमार प्रथम, स्मिता कुमारी द्वितीय व रोशन राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कक्षा आठ में रजिया सुल्तान प्रथम, अमरजीत द्वितीय व इम्तियाज अहमद तृतीय स्थान पर रहे। सभी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। न्याय पंचायत प्रभारी राजकमल यादव ने कहा कि सरकार हर गरीब छात्र-छात्राओं के लिए गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए कटिबद्ध है। इस मौके पर कमलेश भारती, विकास सिंह, अजीत कुमार, राहुल, रंजन, ज्ञानेंद्र सिंह, मनोज गुप्ता, मोनिका जायसवाल, संगीता कुमारी, चंचला कुमारी आदि रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी