अनियमितता की भेंट चढ़ गया कोन विढमगंज मार्ग

जागरण संवाददाता कोन(सोनभद्र) लंबे अरसे बाद भाजपा की सरकार बनते ही कोन-विढमगंज मार्ग की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 04:52 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:52 PM (IST)
अनियमितता की भेंट चढ़ गया कोन विढमगंज मार्ग
अनियमितता की भेंट चढ़ गया कोन विढमगंज मार्ग

जागरण संवाददाता, कोन(सोनभद्र) : लंबे अरसे बाद भाजपा की सरकार बनते ही कोन-विढमगंज मार्ग की चौड़ीकरण व सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली थी। इसको लेकर ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही थी, लेकिन यह ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकी। एक वर्ष के अंदर ही सड़क खराब होने से लोगों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से एक वर्ष पूर्व बनी कोन-विढमगंज मार्ग इन दिनों गड्ढ़े में तब्दील हो गई है। सड़क निर्माण के दौरान कोन व्यापार मंडल समेत सभी क्षेत्रवासियों ने विरोध किया था, लेकिन सड़क में स्टीमेट की दुहाई देकर कचनरवा व नेरुईयादामर में ठेकेदार द्वारा निर्माण करा दिया गया। इसका नतीजा यह हुआ कि सड़क बने अभी एक साल भी नहीं बीते और सड़क उखड़कर गड्ढे में तब्दील हो गई। इससे व्यापारियों व राहगीरों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों की तरफ से इस सड़क की हालत पर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है इस संबंध में पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता रमेश कटियार ने कहा कि सड़क खराब होने की जानकारी नहीं है, अगर ऐसी बात है तो इसकी जांच कराकर फिर से मरम्मत कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी