कानपुर की टीम ने बक्सर को हराया

सिंह मैदान पर चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा लीग मैच कानपुर व बक्सर (बिहार) के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मैच में कानपुर ने बक्सर को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। टास जीतकर कानपुर की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 06:07 AM (IST)
कानपुर की टीम ने बक्सर को हराया
कानपुर की टीम ने बक्सर को हराया

जासं, शाहगंज : स्थानीय चौधरी गोविद सिंह मैदान पर चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा लीग मैच कानपुर व बक्सर (बिहार) के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मैच में कानपुर ने बक्सर को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

कानपुर की ओर से सफल गेंदबाज अभिनव रहे, जिन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 24 रन देकर चार सफलता अर्जित की। जबकि विपिन 4 ओवरों के स्पेल में 21 रन देकर तीन सफलता प्राप्त किया। जवाब में खेलने उतरी कानपुर की टीम ने बेहद रोमांचक मैच में एक विकेट से जीत दर्ज की। कानपुर की ओर से आदर्श ने 21 बाल पर पांच चौके की मदद से 25 रनों की पारी खेली, सोनू जायसवाल ने 22 बॉल पर 23 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर के अंतिम गेंद पर कानपुर की टीम को 4 रन बनाने थे, अफसर साहा ने चौका लगाकर अपनी टीम को एक विकेट से विजय दिलाई।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिनव को मिला।

chat bot
आपका साथी