इंदू बाला ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

एनसीएल की इंदू बाला ने राष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजय हासिल कर कंपनी का नाम रौशन किया है। महिला खिलाड़ी ने कोल इंडिया लिमिटेड का प्रतिनिधित्व करते हुए गत पांच से सात फरवरी के बीच कोलकाता में आयोजित अखिल भारतीय पब्लिक सेक्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक स्वर्ण व रजत पदक हासिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 09:57 PM (IST)
इंदू बाला ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण
इंदू बाला ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : एनसीएल की इंदू बाला ने राष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजय हासिल कर कंपनी का नाम रोशन किया है। महिला खिलाड़ी ने कोल इंडिया लिमिटेड का प्रतिनिधित्व करते हुए गत पांच से सात फरवरी के बीच कोलकाता में आयोजित अखिल भारतीय पब्लिक सेक्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक स्वर्ण व रजत पदक हासिल किया। इंदू बाला को हैमर थ्रो (तार गोला फेंक) में स्वर्ण व डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) में रजत पदक से नवाजा गया। पब्लिक सेक्टर स्पो‌र्ट्स प्रमोशन बोर्ड द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत सरकार के पब्लिक सेक्टर उद्यमों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भाग लेते हैं। इंदू बाला ने मणिपुर के इम्फाल में आयोजित 41 वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी हैमर थ्रो व डिस्कस थ्रो स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक हासिल कर कंपनी का मान बढ़ाया। जुलाई माह में आयोजित होने वाली व‌र्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता की हैमर एवं डिस्कस थ्रो स्पर्धाओं के लिए उन्होंने क्वालीफाई किया गया है। वह इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। एनसीएल सीएमडी व निदेशक मंडल ने इंदू बाला की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।

chat bot
आपका साथी