एक पंचायत भवन व 43 सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण

जागरण संवाददाता सोनभद्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वर्चुअल रूप से सामुदायिक शौचालय।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 06:57 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 10:04 PM (IST)
एक पंचायत भवन व 43 सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण
एक पंचायत भवन व 43 सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वर्चुअल रूप से सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान व मनरेगा के तहत 7053 करोड़ 45 लाख की लागत के प्रदेश के सभी जिलों के 18 हजार 846 सामुदायिक शौचालयों व 377 पंचायत भवनों का लोकार्पण किया। इसी प्रकार से 35 हजार 58 सामुदायिक शौचालयों व 21 हजार 414 पंचायत भवनों का शिलान्यास किया। सोनभद्र जिले के 43 सामुदायिक शौचालय व एक पंचायत भवन का लोकार्पण व 542 सामुदायिक शौचालयों व 163 पंचायत भवनों का शिलान्यास किया किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के ग्राम प्रधानों से रूबरू होकर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत सभी पात्रों को लाभान्वित किया जाय। ग्रामीण आत्म निर्भरता में ही भारत की आत्म निर्भरता बसती है। सभी पंचायत भवनों को आप्टिकल केबल से जोड़ने के निर्देश दिये गए हैं। प्रत्येक पंचायत भवन पर बीसी सखी की नियुक्ति कर रोजगार के अवसर सृजित करने के निर्देश दिये गए हैं। प्रत्येक सामुदायिक शौचालयों पर 6 हजार रुपये मासिक दर से सफाई कर्मी नियुक्त करने के भी निर्देश दिये गए हैं। आने वाले 100 दिनों में अभियान चलाकर स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों को पेयजल से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश इस योजना में अग्रणी रहेगा। इसमें एसपी आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डा. अमित पाल शर्मा, जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, जिलाध्यक्ष अपना दल सत्यनारायण पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल, सांसद पकौड़ी लाल कोल, विधायक संजीव कुमार गोंड़, हरिराम चेरो आदि रहे।

chat bot
आपका साथी