¨हडाल्को की चार क्वालिटी सर्किलों ने जीता गोल्ड अवार्ड

क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इंडिया द्वारा वाराणसी में आयोजित हुए छठ वें वाराणसी चैप्टर कन्वेंशन आन क्वालिटी कांसेप्ट 201

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:22 PM (IST)
¨हडाल्को की चार क्वालिटी सर्किलों ने जीता गोल्ड अवार्ड
¨हडाल्को की चार क्वालिटी सर्किलों ने जीता गोल्ड अवार्ड

जासं, रेणुकूट (सोनभद्र) : क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इंडिया द्वारा वाराणसी में आयोजित हुए छठवें वाराणसी चैप्टर कन्वेंशन आन क्वालिटी कांसेप्ट 2018 में हिण्डाल्को से चार क्वालिटी सर्किल टीमों ने भाग लेकर कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड जीत कर संस्थान का नाम रोशन किया। साथ ही इसी वर्ष दिसम्बर में ग्वालियर, मध्य प्रदेश में होने वाले राष्ट्रीय कन्वेंशन के लिए अर्हता प्राप्त कर ली। कन्वेंशन में भाग लेकर एल्युमिना इन्सट्रूमेंट की जेट, रिडक्शन कार्बन प्लांट की जागृति, ़फैब्रिकेशन वर्कशाप की निर्माण तथा ब्वायलर एण्ड कोजनरेशन की ध्रुव क्वालिटी सर्किल टीमों के सदस्यों ने ज्यूरी के समक्ष अपना-अपना केस स्टडी प्रस्तुत किया और चारों टीमें कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड से सम्मानित हुई। हिण्डाल्को ट्रे¨नग सेंटर के क्वालिटी सर्किल क्वार्डिनेटर एसपी जोश के संयोजकत्व में कवालिटी सर्किल टीमों ने कन्वेंशन में भाग लिया। इग्नाइट माइंड्स फार इनोवेशन थ्रू क्वालिटी कांसेप्ट विषय को समर्पित उक्त कन्वेंशन में एनटीपीसी, स्टील अथारिटी आफ इण्डिया, भेल, गेल, टाटा मोटर्स जैसी देश की 50 जानी-मानी शीर्ष कम्पनियों के क्वालिटी सर्किल टीमों ने भाग लेकर प्रस्तुतिकरण किया। इस विशेष उपलब्धि के लिए संस्थान के मुखिया एसएन जाजू, मानव संसाधन प्रमुख सतीश आनंद व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने क्वालिटी सर्किल टीमों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय कन्वेंशन में और श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी