अनपरा नगर पंचायत का नहीं जारी हुआ फंड

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) 30 सितंबर से अनपरा नगर पंचायत के अस्तित्व में आने से ग्राम प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 05:48 PM (IST)
अनपरा नगर पंचायत का नहीं जारी हुआ फंड
अनपरा नगर पंचायत का नहीं जारी हुआ फंड

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : 30 सितंबर से अनपरा नगर पंचायत के अस्तित्व में आने से ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो गया है। ग्रामीणों को सफाई कार्य समेत अन्य कार्य के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। आधार कार्ड बनाने व उसमें सुधार कराने के लिए पहचान पत्र की आवश्यकता होती है। ग्राम प्रधान अपने लेटरहेड पर निवास प्रमाण पत्र बनाकर देते थे। इसे लेकर लोग अपना आधार कार्ड संबंधित कार्य कराते थे। आधार कार्ड नहीं बनने से बच्चों का नाम राशन कार्ड में नही जुड़ रहा है। स्कूल में नामांकन के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य है। छात्रों का आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र आदि कार्यों में आधार कार्ड को लेकर ग्रामीण भटक रहे हैं। प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अनपरा के भारत सिंह ने कहा कि अभी अनपरा के लिए कोई फंड जारी नही है। जिलाधिकारी का पत्र लेकर फंड के लिए अगले सप्ताह लखनऊ जाएंगे। फंड जारी होते ही अनपरा में कार्यालय खोल कर समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी