वनकर्मियों ने बुलंद की आवाज

जासं, ओबरा (सोनभद्र) : ओबरा वन विभाग परिसर में सहायक वन कर्मचारी संघ, वनरक्षक संघ व दैनिक कर्मियों की संयुक्त बैठक में वनकर्मियों की वाजिब मामलो की त्वरित कार्रवाई की मांग की गई। संगठन प्रतिनिधियों ने वनकर्मियों को भरोसा दिलाया कि संदर्भित मांगों पर अधिकारियों को जरूरी पत्र लिखकर कार्रवाई की अपेक्षा की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 06:48 PM (IST)
वनकर्मियों ने बुलंद की आवाज
वनकर्मियों ने बुलंद की आवाज

जासं, ओबरा (सोनभद्र) : ओबरा वन विभाग परिसर में सहायक वन कर्मचारी संघ, वनरक्षक संघ व दैनिक कर्मियों की संयुक्त बैठक में वनकर्मियों की वाजिब मामलों की त्वरित कार्रवाई की मांग की गई। संगठन प्रतिनिधियों ने वनकर्मियों को भरोसा दिलाया कि संदर्भित मांगों पर अधिकारियों को जरूरी पत्र लिखकर कार्रवाई की अपेक्षा की जाएगी। प्रमुख मांगों में दैनिक श्रमिकों के गत कई माह के बकाए वेतन के तत्काल भुगतान एवं पद के सापेक्ष रिक्त पदों पर शीघ्र तैनाती आदि शामिल रही। बैठक में दिनेश यादव, सियाराम चौबे, छवींद्रनाथ, रामप्रताप द्विवेदी, वनवारीलाल तिवारी, रामनगीना, राधेश्याम त्रिपाठी, टीवी ¨सह, जितेंद्र प्रसाद, अर¨वद कुमार ¨सह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता ओबरा वन रेंज के उप वनाधिकारी राकेश पाठक व संचालन वन दरोगा रमापति द्विवेदी ने किया।

chat bot
आपका साथी