कबाड़ दुकान हटाने को लेकर उपजे विवाद में मारपीट

जागरण संवाददाता शक्तिनगर (सोनभद्र) स्थानीय थाना अंतर्गत पीडब्लूडी मोड़ चिल्काडांड़ बाजार मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 06:08 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 06:08 PM (IST)
कबाड़ दुकान हटाने को लेकर उपजे विवाद में मारपीट
कबाड़ दुकान हटाने को लेकर उपजे विवाद में मारपीट

जागरण संवाददाता, शक्तिनगर (सोनभद्र) : स्थानीय थाना अंतर्गत पीडब्लूडी मोड़ चिल्काडांड़ बाजार में शुक्रवार की रात राजनीतिक कार्यालय के समीप एक आवास में कबाड़ रखने को लेकर उपजे विवाद में अपना दल दुद्धी विधान सभा उपाध्यक्ष की पत्नी व बच्चों की पिटाई कर दी। घायल महिला की तहरीर पर पुलिस तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।

पीडब्ल्यूडी मोड़ चिल्काडांड़ में सलीम कबाड़ी की दुकान है। जो निर्माणाधीन औड़ी-शक्तिनगर फोरलेन मार्ग की जद में आ रही है। व्यवसायी शुक्रवार की रात कार्यालय के समीप लालमनी पटेल के आवास में अपनी कबाड़ की दुकान को स्थानांतरित करने लगा। मकान मालिक अपने पैतृक गांव गये हुए थे। उनका लड़का कबाड़ व्यवसायी को आवास की चाबी दिया था। इस आवास का एक हिस्सा लालमनि का साला विजय पटेल एक वर्ष पूर्व बाजार निवासी कृष्णा चौधरी को बेच दिया था। कृष्णा चौधरी अपने हिस्से को घेर रहे थे। उसी दौरान व्यवसायी चार लोगों के साथ जाकर उनसे मारपीट करने लगे। जिस पर वे बचने के लिए अपना दल कार्यालय में चले गए। वहां दुद्धी विधानसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष उदित पटेल की पत्नी प्रभादेवी पटेल व उनका 23 वर्षीय पुत्र सूरज पटेल ने बचाव करते हुए कबाड़ की दुकान खोलने का विरोध किया। जिस पर हमलावर उनके साथ भी मारपीट किए। इसमें मां-बेटे दोनों को चोटें आयीं। घायल महिला प्रभावती ने स्थानीय थाने में सलीम उर्फ स्माइल, युनुस, युसुफ एवं तनवीर के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है।

सीओ पिपरी विजय शंकर मिश्रा ने शनिवार को मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। कहा कि आवास में मकान मालिक का ही परिवार निवास करेगा। कबाड़ की दुकान वहां नहीं खुलेगी। मकान एनसीएल खड़िया परियोजना की भूमि पर स्थित है।

chat bot
आपका साथी