सूखा राहत पैकेट के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : तहसील क्षेत्र के गोहणा, लांबी, भीसुर, कोरची, वैना आदि गांवों से आये ग्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jun 2018 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jun 2018 06:53 PM (IST)
सूखा राहत पैकेट के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सूखा राहत पैकेट के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : तहसील क्षेत्र के गोहणा, लांबी, भीसुर, कोरची, वैना आदि गांवों से आये ग्रामीणों ने मंगलवार को सूखा राहत पैकेट का वितरण कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि किसी-किसी गांव में दो बार और उनके गांव में एक बार भी राहत पैकेट का वितरण नहीं किया गया7 भाजपा नेता गेंदा राम घसिया के नेतृत्व में आये ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए बताया कि वे बभनी ब्लाक क्षेत्र के ग्रामीण हैं। अभी तक उनके गांव में सूखा राहत पैकेट का वितरण नहीं किया गया। इस बाबत जब संबंधित लोगों से पूछताछ किया जाता है तो वे समुचित उत्तर नहीं देते जबकि उनके गांव में सूखा से प्रभावित कई लोग दाने-दाने को मोहताज हैं। ग्रामीणों ने प्रदर्शन के बाद जनसुनवाई को आये अधिकारियों को ज्ञापन देकर शीघ्रतापूर्वक राहत पैकेट वितरण कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी