परीक्षार्थी हुए कम, यूपी बोर्ड से मोह भंग

ध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित होने वाले हिदी माध्यम के स्कूलों से छात्र-छात्राओं का मोह कम हो रहा है। गत तीन वर्षों से यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में हर वर्ष गिरावट आ रही है। इस साल जिले भर के माध्यमिक इंटर कालेजों में पढ़ने वाले हाईस्कूल व इंटर के 46014 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 04:41 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 04:41 PM (IST)
परीक्षार्थी हुए कम, यूपी बोर्ड से मोह भंग
परीक्षार्थी हुए कम, यूपी बोर्ड से मोह भंग

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित होने वाले हिदी माध्यम के स्कूलों से छात्र-छात्राओं का मोह कम हो रहा है। गत तीन वर्षों से यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में हर वर्ष गिरावट आ रही है। इस साल जिले भर के माध्यमिक, इंटर कालेजों में पढ़ने वाले हाईस्कूल व इंटर के 46014 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।

माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी, ढांचागत व्यवस्थाओं की कमी और सीबीएसई के प्रति बढ़ते अभिभावकों, छात्र-छात्राओं के रुझान के कारण लगातार यूपी बोर्ड के हिदी माध्यम से पढ़ने वालों की संख्या कम हो रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में इस दर्ज आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2018 में यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं की परीक्षा में कुल 50 हजार 497 छात्र-छात्राओं ने इम्तिहान दिया था। उसके साल के बाद यानि वर्ष 2019 की परीक्षा में संख्या घटकर 48 हजार 312 हो गई। शिक्षा परिषद के अधिकारियों ने छात्रसंख्या बढ़ाने के लिए अभियान भी चलाने को कहा बावजूद इसके संख्या 2020 की परीक्षा के लिए भी नहीं बढ़ी। इस साल 46 हजार 14 छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। ये जिले के 196 स्कूलों में पढ़ाई करते हैं। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में छात्राओं की तो इंटर की परीक्षा में छात्रों की संख्या अधिक है।

-

इतनी है इस संख्या

माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2020 की परीक्षा के लिए कुल 46014 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। हाईस्कूल में 28318 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जिसमें 13830 स्थायी, 85 व्यक्तिगत बालक, 14285 स्थायी व 118 व्यक्तिगत छात्राएं पंजीकृत हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट में 8750 स्थायी व 190 व्यक्ति छात्र, 8610 स्थायी, 146 व्यक्तिगत छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।

-

केंद्र निर्धारण की कवायद तेज

आगामी फरवरी माह में होने वाली यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण शुरू हो गया है। परीक्षा विभाग ने इस दिशा में आनलाइन फीडिग भी शुरू करा दिया है। जिले के सभी 196 स्कूलों से आनलाइन छात्रसंख्या, वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी मांगी गई है। इसमें एक स्कूल से दूसरे स्कूल की दूरी, वहां की व्यवस्था, साधन, इंटरनेट, सीसीटीवी कैमरा, वेब कास्टिग के लिए जरूरी राउटर आदि की जानकारी मांगी गई है।

chat bot
आपका साथी