रेलवे की भूमि से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा

जासं सोनभद्र राब‌र्ट्सगंज नगर के रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ डंडा चला। रेलवे पुलिस संग मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दो दर्जन से अधिक स्थानों पर हुए अतिक्रमण को सख्ती से हटवा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 07:10 PM (IST)
रेलवे की भूमि से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा
रेलवे की भूमि से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा

जासं, सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज नगर के रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ डंडा चला। रेलवे पुलिस संग मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दो दर्जन से अधिक स्थानों पर हुए अतिक्रमण को सख्ती से हटवा दिया।

सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय पांडेय ने बताया कि 15 दिन पूर्व रेलवे की जमीन में अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस दी गई थी। इसके बावजूद दर्जनों लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। आरपीएफ चुर्क एसआई ओम प्रकाश की मौजूदगी में एक दर्जन से अधिक गुमटी व ठेले को हटाया गया। अब अतिक्रमण हटाने के साथ ही संबंधितों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। बताया कि अतिक्रमण से राब‌र्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर स्थित रेलवे क्रांसिग के पास ट्रेन आगमन के दौरान जाम की समस्या उत्पन्न होती थी। जिससे अब निजात मिल गया है। इसमें आरपीएफ चुर्क संग्राम, संगम, संजय चौधरी, कन्हैया यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी