बगैर भूख लगे भोजन करना डायबिटिज को बढ़ावा देना

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-एक द्वारा सात दिवसीय आयोजित शिविर के चतुर्थ दिवस में शनिवार को स्वयं सेवकों द्वारा प्रेमनगर बस्ती में ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ के प्रति जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 07:04 PM (IST)
बगैर भूख लगे भोजन करना डायबिटिज को बढ़ावा देना
बगैर भूख लगे भोजन करना डायबिटिज को बढ़ावा देना

ब्लर्ब..महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर

जासं, शक्तिनगर (सोनभद्र) : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक द्वारा सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन में शनिवार को स्वयंसेवकों द्वारा प्रेमनगर बस्ती में ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। बौद्विक परिचर्चा में मुख्य अतिथि संजीवनी चिकित्सालय के मुख्य चिकित्याधिकारी डा. मिलिन्द मनोहर शाब्दे ने स्वास्थ्य और हम विषय पर व्याख्यान दिया। कहा कि ताली बजाने से प्रोत्साहन मिलता है, जिसके द्वारा अंदर का विकार बाहर होता है। आहार-विहार एवं विजंति के समन्वय से स्वास्थ्य ठीक रहता है। बगैर भूख लगे भोजन करना डायबिटिज को आमंत्रण देना है।

उन्होंने कहा कि व्यायाम द्वारा शरीर से 90 प्रतिशत बिमारियों को भगाया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं डा. हेमलता सिन्हा ने कहा कि स्वस्थ रहेंगे तभी राष्ट्र के लिए अपना योगदान कर सकेंगे। डा. म¨नद्र कुमार डिसूजा ने कहा कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य एवं मानसिक विचलन की स्थिति पर ध्यान देने की जरूरत है। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को पुष्प-गुच्छ देकर रंजीत कुशवाहा द्वारा स्वागत किया गया। छात्र माइकल, रोशनी खातून, शाहिन, अर्पिता, स्वेता रानू, सुनिता कुशवाहा, सरिता यादव द्वारा स्वागत गान एवं रुपा, अंजली गुप्ता, अंजली शर्मा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का संकल्प गीत हम होंगे कामयाब की प्रस्तुती की गई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार यादव ने आभार, संचालन मानिक चंद पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन छोटेलाल जायसवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर रविकांत कुशवाहा उदय नारायन पांडेय, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार जायसवाल समेत छात्र साहेब, मनोज, प्रीति, शब्बो, खुशबू, कन्हैया आदि उपस्थित रहे। सेवा योजना से उत्पन्न होती है सेवा की भावना

सोनभद्र : कसया कला स्थित जेएसपी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन शुक्रवार को हुआ। शिविर का उद्घाटन डा. प्रसन्न पटेल ने किया। विद्यालय के प्राचार्य डा. रविशंकर शुक्ला ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्र-छात्राओं में सेवा की भावना उत्पन्न होती है। राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार के द्वारा संपूर्ण देश में सभी शिक्षण संस्थानों में चलाई जाती है। इस मौके पर उमाकांत मिश्र, डा. प्रशांत पटेल, बसावन, मुकेश मिश्रा, रतनलाल ¨सह, अभिमन्यु ¨सह, अनूप ¨सह, राजेंद्र पाल, जय प्रकाश वर्मा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी