छात्र-छात्राओं में यूनिफार्म का वितरण

जासं, ¨वढमगंज (सोनभद्र) : विकास खंड दुद्धी के ग्राम पंचायत केवाल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को 101 छात्र छात्राओं में यूनिफार्म का वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 08:55 PM (IST)
छात्र-छात्राओं में यूनिफार्म का वितरण
छात्र-छात्राओं में यूनिफार्म का वितरण

जासं, ¨वढमगंज (सोनभद्र) : विकास खंड दुद्धी के ग्राम पंचायत केवाल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को 101 छात्र-छात्राओं में यूनिफार्म का वितरण किया गया। इस दौरान केवाल ग्राम प्रधान बोधाराम ने बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने का सुझाव एवं प्रेरणा दी। कहा कि बच्चे ही राष्ट्र के भविष्य हैं। इनकी शिक्षा से ही विकास होगा। इससे समाज के साथ ही राष्ट्र का भी विकास होगा। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य हजरत उल्ला खान ने कहा कि विद्यालय में 110 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है लेकिन 101 छात्राओं के ही यूनिफार्म वितरण के लिए धन आया था, जिन्हें वितरण कर दिया गया। शेष बचे हुए बच्चों का धन आने पर ड्रेस का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर एनपीआरसी अखिलेश कुशवाहा, अनुदेशक बृजेश कुमार निगम उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी