सड़क व नाली के लिए बढ़ौली के रहवासियों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता सोनभद्र राब‌र्ट्सगंज से सटे बढ़ौली ग्राम पंचायत के अशोक नगर में नाली ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 06:13 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:13 PM (IST)
सड़क व नाली के लिए बढ़ौली के रहवासियों का प्रदर्शन
सड़क व नाली के लिए बढ़ौली के रहवासियों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज से सटे बढ़ौली ग्राम पंचायत के अशोक नगर में नाली का निर्माण न कराए जाने से लोगों के घरों का और हैंडपंप का गंदा पानी सड़कों पर ही बह रहा है। इससे इस मार्ग से आवागमन करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार वाहनों की वजह से छींटा लोगों के कपड़े पर पड़ जाता है। मोहल्ले से होकर स्कूल जाने वाले बच्चों का यूनिफार्म तक खराब हो जाता है। इससे नाराज रहवासियों ने रविवार की सुबह मोहल्ले में ही एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि शीघ्र हमारी मांग पूर्ण नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन करेंगे।

सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय ने कह कि मोहल्ले में सौ मीटर सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण रहवासियों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नाली निर्माण नहीं होने के कारण गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाती। ऐसी स्थिति में पानी सड़क पर ही बहता है। गर्मी और सर्दी के मौसम में भी सड़क पानी रहने से एक तो मच्छर बढ़ रहे हैं, दूसरे कि वाहनों के माध्यम से गंदे पानी का छींटा लोगों के कपड़ों पर पड़ता है। जिला प्रशासन से भी सड़क मरम्मत कराने की मांग पूर्व में ही की गई, लेकिन कार्य न होने से हल्की भी बारिश होने पर कीचड़ युक्त सड़क हो जाती है। राहगीरों के साथ स्कूल आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी समस्या का सामना करना पड़ता है। यहां सड़क व नाली दोनों का निर्माण कराया जाना जरूरी है। प्रदर्शन करने वालों में अभिषेक पांडेय ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण जल्द नहीं हुआ तो जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन होगा। इस मौके पर नीरज कुमार सिंह, रमेश, किशन, अतुल दुबे, श्याम लाल जायसवाल, अनुराग गुप्ता, रविद्र चौधरी, विकास पटेल, शिव शंकर सोनकर अरविद कुमार, रामलाल, पंकज पांडेय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी