रामलीला का मंचन देख भक्त हुए भाव-विभोर

जासं रेणुकूट (सोनभद्र) राम देखे सिया को सिया राम कोमहाकवि तुलसीदास की विनय पत्रिका।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 08:31 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 10:44 PM (IST)
रामलीला का मंचन देख भक्त हुए भाव-विभोर
रामलीला का मंचन देख भक्त हुए भाव-विभोर

जासं, रेणुकूट (सोनभद्र) : राम देखे सिया को सिया राम को,महाकवि तुलसीदास की विनय पत्रिका की इस पंक्ति के साथ हिडाल्को में हो रही रामलीला को देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। बता दें कि हिडाल्को रामलीला परिषद के यूट्यूब चैनल को जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। अभी तक इसे साढ़े तीन हजार से अधिक दर्शक सब्सक्राइब कर चुके हैं, जिसमें अब तक 20 वीडियो अपलोड किए गए हैं।

हिडाल्को संस्थान के प्रोजेक्ट हेड विनोद ठाकुर ने श्री रामलीला मंचन के तीसरे दिन का शुभारंभ गणेश पूजन व श्री राम जी की आरती से किया। इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष पीके उपाध्याय, निवर्तमान अध्यक्ष वीएन झा तथा रामलीला परिषद के पदाधिकारी व वरिष्ठ कलाकार उपस्थित रहे। इस दौरान सांकेतिक रूप से मंच पर लक्ष्मण एवं परशुराम संवाद दृश्य की प्रस्तुति भी की गई। कार्यक्रम के दौरान मौजूद सदस्यों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए रामायण की चौपाइयों का गायन किया। श्री रामलीला का मंचन यूट्यूब के माध्यम से प्रसारित किया गया। इसमें आज तीसरे दिन के दृश्य मुख्य रूप से राम और लक्ष्मण के जनकपुर भ्रमण , नृत्य नाटिका द्वारा सीता का गौरी पूजन के लिये जाना तथा राम-सीता का मनुष्य रूप में पहली बार एक-दूसरे को देखना शामिल रहा।

chat bot
आपका साथी