नगर पंचायत पिपरी चेयरमैन खिलाफ किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता सोनभद्र नगर पंचायत पिपरी के सभासदों ने चेयरमैन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 05:38 PM (IST)
नगर पंचायत पिपरी चेयरमैन खिलाफ किया प्रदर्शन
नगर पंचायत पिपरी चेयरमैन खिलाफ किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : नगर पंचायत पिपरी के सभासदों ने चेयरमैन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सभासदों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर चेयरमैन पर सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग व भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। डीएम को ज्ञापन सौंपा गया है।

नगर पंचायत पिपरी की सभासद मल्लर देवी, चंदा रवानी, सुजीत सिंह, अख्तर अली, संदीप कुमार सिंह, अजीत कुमार गुप्ता, रिचा सिंह, निर्मला साहनी, जितेंद्र कुमार, सुरेश चौरसिया, मीरा देवी, अफताब अहमद, मनोनीत सभासद प्रदीप सिंह, हरीश राम सा, अंजनी जायसवाल ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सभासदों का कहना है कि चेयरमैन सभासदों का कोई अधिकार न होने की बात कहते हुए बोर्ड की बैठक को भी नहीं मानते। सभासदों द्वारा पास किए गए प्रस्ताव को भी नहीं माना जाता और न ही प्रस्ताव रजिस्टर पर लिखा जाता है। उनसे हस्ताक्षर तक नहीं कराया जाता है। मनमानी रूप से किसी भी कार्य की लीपापोती कर कागज पर भुगतान करा लिया जाता है। नपं क्षेत्र में बहुत से ऐसे कार्य है जो हुए ही नहीं, लेकिन भुगतान करा लिया गया है। यह भी बताया कि वार्ड 12 तुर्रा बाजार में पांच वर्ष पूर्व लाखों रुपये का कूड़ेदान तोड़वा दिया गया। तुर्रा बाजार में दो कूड़ेदान व उसके बगल में स्थित शौचालय को भी बिना कारण तोड़वा दिया गया। इन निर्माणों को तोड़े जाने से निकले ईंट व सरिया का उपयोग कर दूसरा शौचालय बनवा कर लाखों रुपये भुगतान कराया गया है। नपं में मौजूद वाहनों का उपयोग गलत तरीके से करने व इन वाहनों में भरे जाने वाले डीजल का भी ब्यौरा नहीं रखा जा रहा है। यह भी बताया गया कि न्यू मार्केट स्थित लाखों की लागत से कल्याण मंडपम चेयरमैन ही बुक करते है और आने वाला रुपये भी चेयरमैन द्वारा रख लिया जाता है। सभासदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर 15 दिनों के अंदर जांच कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी