बिजली के लिए उपभोक्ताओं ने घेरा सबस्टेशन

जागरण संवाददाता, डाला (सोनभद्र) : पांच दिन पूर्व आई आंधी के कारण बेपटरी हुई विद्युत व्यवस्था

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jun 2018 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jun 2018 11:09 PM (IST)
बिजली के लिए उपभोक्ताओं ने घेरा सबस्टेशन
बिजली के लिए उपभोक्ताओं ने घेरा सबस्टेशन

जागरण संवाददाता, डाला (सोनभद्र) : पांच दिन पूर्व आई आंधी के कारण बेपटरी हुई विद्युत व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। इसे लेकर रविवार को उपभोक्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा। डाला व आसपास के लोगों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन व संतोष कुमार के नेतृत्व में डाला विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कहा कि अगर जल्द ही आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो हम लोग व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

आक्रोशित उपभोक्ताओं ने कहा कि आंधी में क्षतिग्रस्त खंभे व अन्य उपकरणों को ठीक करने के लिए तेजी से काम नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण कोटा फीडर से जुड़ा क्रशर क्षेत्र, डाला बाजार, नई बस्ती, बारी, तेलगुड़वा, परासपानी, कोटा आदि स्थानों के हजारों लोग पांच दिन से अंधेरे में रहने को विवश हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि इस मामले की सूचना जिलाधिकारी को भी दी गई है, बावजूद इसके अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के एसडीओ विवेक कुमार ने लोगों को आश्वासन दिया गया कि ओबरा-चोपन से भी संविदा कर्मियों को बुलाकर तेजी से कार्य कराया जा रहा है। जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। इस मौके पर डा. राकेश ¨सह, शिव कुमार, संदीप ¨सह, अरुण मिश्रा, लल्लन मौर्या, मनोज भारती, राजू, संजय मित्तल, मनीष मित्तल, दीपू ¨सह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी