चोपन ने पटना को तीन विकेट से किया पराजित

टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 33वें अन्तरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार का मैच चोपन और पटना के बीच खेला गया। टास चोपन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Dec 2019 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 29 Dec 2019 06:37 PM (IST)
चोपन ने पटना को तीन विकेट से किया पराजित
चोपन ने पटना को तीन विकेट से किया पराजित

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 33वें अन्तरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार का मैच चोपन और पटना के बीच खेला गया। टास चोपन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। मैच 20-20 ओवरों का खेला गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना की टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 158 रन पर सिमट गई। इसमें राजीव धोनी ने 2 छक्का 13 चौकों की मदद से शानदार 82 रन, अनूप सिंह ने 5 छक्के की मदद से 32,तरुण ने 14 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए चोपन के गेंदबाज इश्तियाक ने 4 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट, कृष्णकांत ने 2 ओवर में 6 रन देकर 1 विकेट और आकाश ने 4 में 25 रन देकर 1 विकेट अर्जित किया। बाद में बल्लेबाजी करते हुए चोपन की टीम ने 18.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए। जिसमें प्राण पासवान ने 2 छक्का व 5 चौकों की मदद से 32 रन, रोहित ने 6 चौके की मदद से 31 रन, आकाश सिंह ने 3 छक्का व 2 चौका की मदद से 27 रन तथा नफीस ने 1 छक्का व 1 चौका की मदद से 16 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए पटना की टीम की ओर से गेंदबाज नंदकिशोर ने 4 ओवर में 25 रन देकर,2 विकेट,राहुल ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट,एवं हैप्पी ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये। इस तरह चोपन की टीम ने पटना की टीम को 3 विकेट से पराजित किया।

पटना के खिलाड़ी राजीव धोनी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि सीपी सोनी ने उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैच रेफरी की भूमिका अनुराग चौरसिया व सुनील जायसवाल ने निभाई। स्कोरिग आर्यन जायसवाल एवं कमेंट्री वरुण जौहरी व इरफान खिलाड़ी ने किया।अगला मैच ओबरा और हिडाल्को के बीच खेली जाएगी। 

chat bot
आपका साथी