निर्वाचन में लापरवाही, अधिकारियों का रोका वेतन

प्रभारी अधिकारी कार्मिक एके द्विवेदी ने कार्मिक चुनाव की तैयारियों में आ रही समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए चार दर्जन से अधिक कार्यालाध्यक्षों का फरवरी का वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। बुधवार को श्री द्विवेदी ने आन लाईन इलेक्शन पर्सनल डिप्लायमेन्ट सिस्टम में आ रही समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 06:23 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 06:23 PM (IST)
निर्वाचन में लापरवाही, अधिकारियों का रोका वेतन
निर्वाचन में लापरवाही, अधिकारियों का रोका वेतन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : प्रभारी अधिकारी कार्मिक एके द्विवेदी ने कार्मिक चुनाव की तैयारियों में आ रही समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए चार दर्जन से अधिक कार्यालाध्यक्षों का फरवरी के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। बुधवार को श्री द्विवेदी ने ऑनलाइन इलेक्शन पर्सनल डिप्लायमेंट सिस्टम में आ रही समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया। इस दौरान इस कार्य में लगे चार दर्जन कार्यालयाध्यक्षों को चेतावनी देते हुए कार्य में सुधार का निर्देश दिया। प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देशित किया है कि डाटाबेस तैयार करने के लिए प्रपत्र-1, 2 व 3 पूरा न करने वाले कार्यालयाध्यक्षों के साथ ही उनके सभी कार्मिकों का फरवरी का वेतन आहरण पर रोक लगा दें। श्री द्विवेदी ने जिन कार्यालयाध्यक्षों को तत्काल प्रपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था और प्रपत्र उपलब्ध न कराए जाने पर फरवरी का वेतन रोका है। इनका रोका गया है वेतन

जिला अभिहित अधिकारी, जिला क्रीड़ाधिकारी, निरीक्षक बाट-माप, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, अधीक्षक जिला जेल, सचिव मण्डी समिति राब‌र्ट्सगंज व दुद्धी, सहायक अभियन्ता मीरजापुर नहर प्रखंड, अधिशासी अभियंता सोन यांत्रिक, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण राब‌र्ट्सगंज व पिपरी, अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय, मुख्य चिकित्साधिकारी, राजकीय बीमा चिकित्सालय पिपरी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र राब‌र्ट्सगंज, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, प्रधानाचार्य राजकीय कालेज पालिटेक्निक, जिले के सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार, सचिव साडा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता, समाज कल्याण निर्माण निगम, सहायक अभिलेख अधिकारी आदि प्रमुख हैं। काम न होने पर कार्रवाई की संस्तुति

प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्री द्विवेदी ने चुनाव संबंधी कार्मिकों की सूची उपलब्ध न कराने को घोर उदासीनता मानते हुए तत्काल इसमें सुधार का निर्देश दिया है। कहा है कि संबंधित कार्यालयाध्यक्ष तत्काल प्रपत्र-1, 2 व 3 को भरकर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति भी कर दी जाएगी। उन्होंने इसी प्रकार से महाप्रबंधक एनसीएल, खड़िया, बीना, कृष्णशिला, ककरी, महाप्रबंधक एनटीपीसी, शक्तिनगर व बीजपुर को भी तत्काल कार्मिकों की सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी