मूल्यांकन के मामले में एएल नोमानी नंबर वन

सभी मूल्यांकन केंद्रों पर बढ़ी रफ्तार 40 फीसद उत्तर पुस्तिकाएं जंची - मूल्यांकन में सबसे अधिक तालीमुद्दीन इंटर कालेज पिछड़ा - केंद्रों पर धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है परीक्षकों की संख्या

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 11:05 PM (IST)
मूल्यांकन के मामले में एएल नोमानी नंबर वन
मूल्यांकन के मामले में एएल नोमानी नंबर वन

जागरण संवाददाता, मऊ : उत्तर माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन का कार्य धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से मिले मूल्यांकन के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले के चारों मूल्यांकन केंद्रों पर जांचने के लिए उपलब्ध कराई गई उत्तर पुस्तिकाओं के सापेक्ष लगभग 40 फीसदी कापियां गुरुवार तक जांच दी गईं। मूल्यांकन के मामले में शहर के एएल नोमानी इंटर कालेज सबसे अधिक कापियां जांच कर नंबर वन है।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. केसी भारती ने बताया कि एएल नोमानी पर बनाए गए मूल्यांकन केंद्र पर जांचने के लिए कुल 1,42,173 उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई गई थीं, जिनमें से 79,705 कापियां जांच दी गई हैं। वहीं, तालीमुद्दीन इंटर कालेज में बने केंद्र पर उपलब्ध 1,01,312 कापियों के सापेक्ष 26,440 जांच दी गई हैं। शहीद इंटर कालेज में 1,42,332 उत्तर पुस्तिकाओं के सापेक्ष 37,869 जांची गई हैं, जबकि मुस्लिम इंटर कालेज में 1,28,779 उत्तर पुस्तिकाओं के सापेक्ष 45,477 कांपियां गुरुवार तक जांच दी गईं। इस तरह जिले में प्राप्त कुल 5,14,596 उत्तर पुस्तिकाओं में से 1,89,491 उत्तर पुस्तिकाएं जांच दी गई हैं। जो कुल उत्तर पुस्तिकाओं का लगभग 40 प्रतिशत है। डीआइओएस ने कहा कि सभी मूल्यांकन केंद्र प्रभारियों को कापी जांचने के आंकड़े प्रतिदिन वेबसाइड पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। आंकड़े :

514596 कांपियां जिले में जांचने के लिए आईं

189491 कांपियां परीक्षकों ने गुरुवार तक जांच दीं

chat bot
आपका साथी