300 अवैध बिजली कनेक्शन काटे गए

ज्वालामुखी मंदिर परिसर में एनटीपीसी द्वारा जनसुविधा हेतु विद्युत आपूर्ति किया जाता है। नवरात्रि पर मुख्य मार्ग में धर्मशाला प्रांगण में अतिरिक्त प्रकाश की व्यवस्था तीर्थ यात्रियों के लिए की जाती है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 07:39 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 07:39 PM (IST)
300 अवैध बिजली कनेक्शन काटे गए
300 अवैध बिजली कनेक्शन काटे गए

जासं, शक्तिनगर (सोनभद्र) : कटियामारी, ओवरलोड और मंदिर की बिजली ट्रिप होने समेत दर्शनार्थियों की असुविधा होने की मिल रही शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एनटीपीसी परियोजना प्रबंधन ने सोमवार की शाम विद्युत विभाग, पुलिस एवं सीआइएसएफ के संयुक्त सहयोग से कटियामार विद्युत कनेक्शन को विच्छेदित किया गया। इस दौरान लोगों द्वारा विरोध करते हुए पत्थरबाजी की गई। इसमें एक वाहन का शीशा टूट गया। पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया, जिससे अफरातफरी का माहौल मुख्य मार्ग पर बना रहा। बाद में अतिरिक्त फोर्स के साथ थानाध्यक्ष शक्तिनगर अंजनी कुमार राय मौके पर पहुंचे। उसके बाद 300 अवैध कनेक्शनधारियों का कनेक्शन काटा गया। इसके विरोध में पीडब्ल्यूडी तिराहे पर वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग जाम कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी