आठ महिलाओं समेत 27 कोरोना पाजिटिव

जागरण संवाददाता सोनभद्र जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। 24 घ्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 04:55 PM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 04:55 PM (IST)
आठ महिलाओं समेत 27 कोरोना पाजिटिव
आठ महिलाओं समेत 27 कोरोना पाजिटिव

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। 24 घंटे के दौरान आई रिपोर्ट के मुताबिक आठ महिलाओं सहित 27 कोरोना पाजिटिव मिले हैं। जनपद में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4850 से पार हो गया है।

जिले में कोरोना के आंकड़ों में लगातार उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। 24 घंटे के दौरान 27 नए कोरोना पाजिटिव मिले हैं। ब्लाक वार कोरोना का संक्रमण सबसे अधिक म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र में बढ़ रहा है। चोपन ब्लाक क्षेत्र में पांच, घोरावल व राब‌र्ट्सगंज ब्लाक क्षेत्र में एक-एक व म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र में 20 कोरोना पाजिटिल केस मिले हैं। इस समयावधि में 17 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 4595 है। जनपद में बढ़ते-घटते संक्रमण के ग्राफ के बीच कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 161 तक पहुंच गई है। इस तरह जनपद में संक्रमितों की कुल संख्या 4854 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ठंड के मौसम को देखते हुए आम लोगों से लगातार सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके उपाध्याय ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचने के तमाम उपाय किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के दौरान आशा व एएनएम द्वारा जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी