घर बैठे 2660 लोगों ने माइक्रो एटीएम से निकाले रुपये

वैसे तो लॉकडाउन में जरूरतमंदों के लिए उनके घर तक ही हर सामान मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है। फिर भी बैंक से पैसे निकालने या जमा करने के लिए लोगों को बैंकों तक जाना पड़ रहा है। अब इस समस्या का भी समाधान खोज लिया गया है। अब लोगों को बैंकों पर जाने की जरूरत नहीं है घर बैठे ही माइक्रो एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Apr 2020 05:21 PM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2020 08:25 PM (IST)
घर बैठे 2660 लोगों ने माइक्रो एटीएम से निकाले रुपये
घर बैठे 2660 लोगों ने माइक्रो एटीएम से निकाले रुपये

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : वैसे तो लॉकडाउन में जरूरतमंदों के लिए उनके घर तक ही हर सामान मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है। फिर भी बैंक से पैसे निकालने या जमा करने के लिए लोगों को बैंकों तक जाना पड़ रहा है। अब इस समस्या का भी समाधान खोज लिया गया है। अब लोगों को बैंकों पर जाने की जरूरत नहीं है, घर बैठे ही माइक्रो एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं। अब तक जिले में 2660 उपभोक्ताओं ने माइक्रो एटीएम से 55 लाख की धनराशि निकाल चुके हैं।

लॉकडाउन में शासन की तरफ से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजी जा रही है। महिला जन-धन खातों में भी पैसा भेजा गया है। इसके अलावा दिहाड़ी मजदूरों को भी बड़ी संख्या में आपदा सहायता राशि दी की गई है। इसका परिणाम यह हुआ है कि बैंकों में भारी मात्रा में खाताधारक धनराशि निकालने पहुंच रहे हैैं। इस समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा माइक्रो एटीएम के माध्यम से डाकिए गांव में पहुंचकर खाता धारकों को उनके खाते से धनराशि उपलब्ध कराएंगे। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा डाक विभाग के साथ समन्वय करके इस पूरे कार्यक्रम को क्रियान्वित करेंगे। ग्राम पंचायतवार बनाया गया रोस्टर

सीडीओ अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस कार्य हेतु ग्राम पंचायतवार रोस्टर बनवा दिया गया है। इसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। निर्धारित तिथि पर संबंधित पोस्टमैन गांव में पहुंचकर माइक्रो एटीएम के माध्यम से खाताधारकों हेतु धनराशि आहरित कर उपलब्ध कराएंगे। माइक्रो एटीएम संचालन हेतु बना कंट्रोल रूम

सीडीओ ने बताया कि माइक्रो एटीएम संचालन हेतु विकास भवन में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम प्रभारी का प्रभारी डीपीसी स्वच्छ भारत मिशन किरन सिंह को नामित किया गया है। जहां पर लगभग 15 कर्मचारी तैनात किए गए है। कंट्रोल रूम द्वारा एक दिन पहले गांव में प्रधान, सचिव एवं अन्य कर्मियों को सूचित कर दिया जाएगा कि अगले दिन उनके यहां पोस्टमैन आएगा। प्रधान एवं सचिव इस सूचना का प्रचार-प्रसार गांव में करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि जब पोस्टमैन गांव में माइक्रो एटीएम सहित पहुंचेंगे तो पर्याप्त संख्या में लाभार्थी मौके पर पहुंचकर उसका लाभ ले सकें। डाक विभाग के 50 माइक्रो एटीएम

जनपद में डाक विभाग के पास कुल मिलाकर लगभग 50 माइक्रो एटीएम है। ये प्रतिदिन रोस्टरवार ग्राम पंचायतों में जाकर कार्य करेंगे।

लॉकडाउन की अवधि में माइक्रो एटीएम के माध्यम से अबतक 2660 उपभोक्ताओं द्वारा 55 लाख की धनराशि आहरित की गयी है।

chat bot
आपका साथी