25 संवेदनशील जिले में सोनभद्र शामिल

जासं सोनभद्र जिले में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना को लेकर यूपी के 25 जिले संवेदनशील श्रेणी में है। इसमें सोनभद्र भी शामिल है। संवेदनशील श्रेणी में मीरजापुर बलिया चंदौली मऊ जोनपुर व वाराणसी भी शामिल हैं। इसे स्वास्थ्य विभाग ने भी स्वीकार किया है। ऐसी विकट स्थिति से मुकाबला करने के लिए विभागीय तैयारियां भी शुरू की जाने लगी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 06:06 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 06:06 PM (IST)
25 संवेदनशील जिले में सोनभद्र शामिल
25 संवेदनशील जिले में सोनभद्र शामिल

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना को लेकर यूपी के 25 जिले संवेदनशील श्रेणी में है। इसमें सोनभद्र भी शामिल है। संवेदनशील श्रेणी में मीरजापुर, बलिया, चंदौली, मऊ, जोनपुर व वाराणसी भी शामिल हैं। इसे स्वास्थ्य विभाग ने भी स्वीकार किया है। ऐसी विकट स्थिति से मुकाबला करने के लिए विभागीय तैयारियां भी शुरू की जाने लगी हैं।

संवेदनशील जिलों की सूची 17 जुलाई तक निकले कोरोना संक्रमितों की संख्या के आधार बनाया गया है। जिले में 30 जून तक 42 लोगों को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी लेकिन एक से 17 जुलाई तक 17 दिनों में कोरोना पाजिटिव केश की संख्या 187 हो गई। बलिया में 30 जून तक 127 कोरोना संक्रमित थे जबकि एक से 17 जुलाई तक यह संख्या बढ़कर 539 हो गई। मीरजापुर में 30 जून तक 91 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी लेकिन एक से 17 जुलाई तक यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 192 हो गई। चंदौली में 30 जून तक 155 कोरोना संक्रमित थे। एक से 17 जुलाई के मध्य संख्या बढ़कर 289 हो गई। मऊ जिले में 30 जून तक 132 संक्रमित थे, लेकिन एक से 17 जुलाई तक यह संख्या 175 हो गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके उपाध्याय ने बताया कि लगातार भारी संख्या में कोरोना पाजिटिव मिलने से जनपद संवेदनशील श्रेणी में शामिल हो गया है।

chat bot
आपका साथी