मेढ़ौली के 21 भू-विस्थापितों को 95 लाख रुपये का मिला मुआवजा

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की जयंत परियोजना ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Dec 2020 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 08 Dec 2020 05:42 PM (IST)
मेढ़ौली के 21 भू-विस्थापितों को 95 लाख रुपये का मिला मुआवजा
मेढ़ौली के 21 भू-विस्थापितों को 95 लाख रुपये का मिला मुआवजा

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की जयंत परियोजना द्वारा सोमवार को मेढ़ौली ग्राम के 21 भू-स्वामियों को 95 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया गया। इस दौरान मेढ़ौली ग्राम के स्थानीय लोगों की समस्याओं से प्रबंधन अवगत होकर उनके त्वरित निवारण के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि एनसीएल में जिला प्रशासन सिगरौली से प्राप्त सूची के आधार पर विस्थापितों की पात्रता का निरीक्षण करके रोजगार देने की प्रक्रिया भी जारी है। इसमें जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक (विद्युत व यांत्रिकी) बीएन चौधरी, परियोजना अधिकारी आरके सिंह, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) सफदर खान, सिविल अधिकारी पीके राय, नोडल अधिकारी मुकेश सेनवार, उप प्रबंधक (कार्मिक) भागीरथ एवं श्रमिक संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी