2076 दीप जलाकर किया नवसंवत्सर का स्वागत

सोनभद्रविश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार की शाम नगर स्थित संकट मोचन मंदिर पर नव संवत्सर का स्वागत सैंकड़ों दीप जलाकर किया। इस दौरान भारत माता की जयकारा से नगर गूंज उठा। इसके पूर्व सुबह प्राचीन रामजानकी मंदिर पर कार्यकर्ताओं द्वारा विजय महामंत्र के तेरह माला का जाप किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 08:27 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 06:23 AM (IST)
2076 दीप जलाकर किया 
नवसंवत्सर का स्वागत
2076 दीप जलाकर किया नवसंवत्सर का स्वागत

जासं, सोनभद्र: विश्व हिदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार की शाम नगर स्थित संकट मोचन मंदिर पर नवसंवत्सर का स्वागत सैंकड़ों दीप जलाकर किया। इस दौरान भारत माता के जयकारे से नगर गूंज उठा। इसके पूर्व सुबह प्राचीन रामजानकी मंदिर पर कार्यकर्ताओं द्वारा विजय महामंत्र के तेरह माला का जाप किया गया। नगर स्थित संकट मोचन मंदिर पर हरवर्ष की तरह 2076 दीप जलाये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के पुजारी ने स्वस्ति वाचन कर किया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद हनुमान चालीसा का सामूहिक जप जितेंद्र द्वारा कराया गया। दीप जलाने का कार्य बच्चों, महिलाओं तथा उपस्थित धर्मावलंबी के माध्यम से बजरंग दल नगर के आयुष के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर सीएन अग्रवाल अशोकजी, मोन्टी चंदन, सुखदेव, राकेश, प्रतीक, बजरंग दल के गौरव,अंकुर, ज्ञानेन्द्र शरण राय आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री राहुल सोनी ने किया। संकट मोचन मंदिर पर उतरे सितारे

दुद्धी (सोनभद्र) : वासंतिक नवरात्र के पहले दिन तहसील मुख्यालय पर स्थित संकट मोचन मंदिर को आकर्षक विद्युत झालरों एवं सैकड़ों दीपों से सजाया गया। विश्व हिदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में नववर्ष को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर आलोक जायसवाल,चेतन श्रीवास्तव, मनीष जायसवाल, सचिन अग्रहरि, लकी शर्मा, सोनू जायसवाल, चंदन अग्रहरि, निरंजन अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी