17 ओवरलोड ट्रक सीज, 47 वाहनों का हुआ चालान

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले में संचालित डग्गामार वाहनों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jun 2018 08:52 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jun 2018 08:52 PM (IST)
17 ओवरलोड ट्रक सीज, 47 वाहनों का हुआ चालान
17 ओवरलोड ट्रक सीज, 47 वाहनों का हुआ चालान

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले में संचालित डग्गामार वाहनों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को उपपरिवहन आयुक्त वाराणसी परिक्षेत्र डीके त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर में सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान जहां 17 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया वहीं 27 आटो व 20 बसों का चालान किया गया। इस कार्रवाई से ओवरलोड़िंग व डग्गामार वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया। मंगलवार को सुबह उपपरिवहन आयुक्त के नेतृत्व में एआरटीओ (प्रर्वतन) एसपी ¨सह ने दलबल के साथ नगर स्थित बढ़ौली चौक व धर्मशाला से संचालित आटो व बसों की जांच की। जांच के दौरान कागजातों के अभाव में 27 आटो व 20 बसों का चालान किया। 17 ओवरलोड ट्रक सीज

ओवरलोड वाहनों पर प्रभावी अंकुश के लिए जिलाधिकारी अमित कुमार ¨सह के निर्देश पर संयुक्त जांच अभियान मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। जांच के दूसरे दिन शाम छह बजे से 17 ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया गया था। एआरटीओ (प्रर्वतन) एसपी ¨सह ने बताया कि मंगलवार को लोढ़ी, मारकुंडी व सलखन तक जांच किया गया। इस दौरान मानक से अधिक लो¨डग पर 17 ट्रकों को सीज किया गया है। बताया कि यह अभियान इसी तरह चलता रहेगा। शासन का स्पष्ट आदेश है कि ओवरलोड वाहन किसी भी दशा में संचालित नहीं किये जाएंगे। अगर कोई भी ट्रक चालक मानक से अधिक लो¨डग कर यात्रा करता है तो उसपर कार्रवाई तय है। पांच पट्टा धारकों पर भी होगी कार्रवाई

उपपरिवहन आयुक्त वाराणसी परिक्षेत्र डीके त्रिपाठी ने बताया कि जांच के दौरान पांच ऐसे ट्रक पकड़े गये जिसमें अवैध खनिज परिवहन का मामला भी सामने आया है। जिसके क्रम में खनन पट्टा धारकों पर मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए जिलाधिकारी से अनुमोदन लेकर खनन अधिकारी को अवगत करा दिया गया है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि जांच के दौरान पांच ट्रक मालिकों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है।

chat bot
आपका साथी