सड़कों को गड्ढामुक्त करने में जुटी परियोजनाएं

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : सड़कों को गड्ढामुक्त करने संबंधी शासन की धार कुंद होने के बाद परिक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jul 2017 05:12 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jul 2017 05:12 PM (IST)
सड़कों को गड्ढामुक्त करने में जुटी परियोजनाएं
सड़कों को गड्ढामुक्त करने में जुटी परियोजनाएं

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : सड़कों को गड्ढामुक्त करने संबंधी शासन की धार कुंद होने के बाद परिक्षेत्र स्थित कोल व विद्युत परियोजनाओं द्वारा इस दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है। इससे आम नागरिकों को काफी राहत मिल रही है। विद्युत परियोजनाओं की भरमार के कारण राष्ट्रीय फलक पर ऊर्जाचल के नाम से विख्यात परिक्षेत्र बदहाल सड़कों के लिए कुख्यात हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान छेड़े जाने के बाद क्षेत्रीय नागरिकों में उम्मीद जगी थी कि परिक्षेत्र स्थित मुख्य मार्ग के गड्ढों को भी भरा जायेगा। विभागीय सुस्ती के कारण समय के साथ लोगों की उम्मीदें धूमिल होती गयीं। बरसात प्रारंभ होते ही आलम यह हो गया है कि वाराणसी-शक्तिनगर व औड़ी-¨सगरौली मुख्य मार्ग पर चलना दूभर हो गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनसीएल ककरी परियोजना द्वारा औड़ी-¨सगरौली मुख्यमार्ग पर निर्मित गड्ढों को भरवाया गया। इसके बाद जनसमस्या को देखते हुए निजी क्षेत्र की लैंको अनपरा द्वारा डिबुलगंज से औड़ी के मध्य स्थित गड्ढों को भरवाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। लोगों का कहना है कि इससे तात्कालिक तौर पर लोगों को अवश्य राहत मिली है, ¨कतु समस्या के स्थाई निदान के लिए परिक्षेत्र की सड़कों का अनुरक्षण कराया जाना निहायत जरूरी है।

chat bot
आपका साथी