राब‌र्ट्सगंज से अविनाश, घोरावल से रमेश व ओबरा से रवि बने सपा प्रत्याशी

सोनभद्र : समाजवादी पार्टी ने दुद्धी विधानसभा को छोड़कर जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशि

By Edited By: Publish:Mon, 23 Jan 2017 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jan 2017 11:22 PM (IST)
राब‌र्ट्सगंज से अविनाश, घोरावल से रमेश व ओबरा से रवि बने सपा प्रत्याशी
राब‌र्ट्सगंज से अविनाश, घोरावल से रमेश व ओबरा से रवि बने सपा प्रत्याशी

सोनभद्र : समाजवादी पार्टी ने दुद्धी विधानसभा को छोड़कर जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। ओबरा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होने के बाद रवि कुमार गोंड़ को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके साथ ही राब‌र्ट्सगंज सदर से अविनाश कुशवाहा व घोरावल से रमेश चंद्र दुबे को टिकट मिला है।

जिले की चार विधानसभा सीटों में तीन पर सपा ने सबसे पहले प्रत्याशियों की घोषणा की है। राब‌र्ट्सगंज सदर से अविनाश कुशवाहा व घोरावल से रमेश चंद्र दुबे को टिकट मिलने की घोषणा पहले ही हो चुकी थी लेकिन सपा में मचे घमासान के बाद घोरावल से शिवपाल यादव की तरफ से एक और प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई थी लेकिन अब सपा खेमे में मामला थमने के बाद जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें घोरावल से रमेश चंद्र दुबे को ही प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह सपा ने दुद्धी व ओबरा से भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी लेकिन आयोग ने दोनों सीटों को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित कर दिया। ओबरा से सपा ने रवि कुमार गोंड़ को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि अभी तक दुद्धी विधानसभा सीट से प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है।

-------------------------

यह हैं सपा के घोषित प्रत्याशी

विधानसभा क्षेत्र: राब‌र्ट्सगंज (401)

नाम : अविनाश कुशवाहा

पार्टी : समाजवादी पार्टी

पता : विकास नगर, राब‌र्ट्सगंज, जिला सोनभद्र

जन्मतिथि : 26 अगस्त 1983

योग्यता : स्नातक

एजेंडा : अधूरे कार्यों को पूरा कराना, विकास कराना व ¨सचाई व शिक्षा में विशेष काम करना।

................

विधानसभा क्षेत्र: घोरावल (400)

नाम : रमेश चंद्र दुबे

पार्टी : समाजवादी पार्टी

पता : पिपरी मेन रोड, राब‌र्ट्सगंज, जिला सोनभद्र।

जन्मतिथि : 1966

योग्यता : सिविल इंजीनियर

एजेंडा : घोरावल विधानसभा क्षेत्र का विकास कराना।

...............

विधानसभा क्षेत्र: ओबरा (402)

नाम : रवि कुमार गौड़ बडकू

पार्टी : समाजवादी पार्टी

पता : ग्राम परासी (ककरी), ब्लाक ¨वढमगंज, जिला सोनभद्र

जन्मतिथि : 10 जनवरी 1989

योग्यता : पीएचडी (सामाजिक कार्य)

एजेंडा : जनपद के आदिवासियों को मुख्यधारा में लाने की मंशा रखते हैं।

chat bot
आपका साथी