रिहंद के दो फाटक और किए गए बंद

जलस्तर में कमी.. -तीन फाटकों से हो रहा 33 हजार क्यूसेक पानी का हो रहा निस्तारण-150 मेगावाट विद्

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 07:26 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 07:26 PM (IST)
रिहंद के दो फाटक और किए गए बंद

जलस्तर में कमी..

-तीन फाटकों से हो रहा 33 हजार क्यूसेक पानी का हो रहा निस्तारण-150 मेगावाट विद्युत उत्पादन है जारी

रेणुकूट(सोनभद्र): गत दो तीन दिनों से बारिश थमने से रिहंद का जलस्तर भी तेजी से घटने लगा है। नौ फाटकों के बाद पांच फाटक और अब तीन फाटकों से अतिरिक्त 33 हजार क्यूसेक पानी का निस्तारण किया जा रहा है। ऐसी ही स्थिति बनी रही तो गुरुवार को सभी फाटक बंद कर दिए जाएंगे।

बुधवार की सुबह ही रिहंद के पांच फाटक में से दो फाटक बंद कर दिए गए। अब तीन फाटक से 33 हजार क्यूसेक पानी का निस्तारण किया जा रहा है। तीन टरबाइनों से 150 मेगावट विद्युत उत्पादन जारी है। क्षेत्र व आसपास के सीमावर्ती इलाकों में बारिश थमने के साथ ही रिहंद के कैचमेंट एरिया में जल भराव धीमा पड़ गया है। लगातार बिजली उत्पादन व अतिरिक्त जलभराव को फाटक खोलकर निस्तारण किए जाने से जलाशय का दबाव कम होता जा रहा है। संबंधित अधिकारियों का मानना है कि ऐसी स्थिति बनी रही तो गुरुवार को सभी फाटक बंद कर दिए जाएंगे। रिहंद के जलस्तर को 870.00 फीट बनाए रखा गया है।

chat bot
आपका साथी