पशु चिकित्सक के तैनाती की उठी मांग

सोनभद्र : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के चेयरमैन सूरज प्रसाद यादव ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 07:03 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 07:03 PM (IST)
पशु चिकित्सक के तैनाती की उठी मांग

सोनभद्र : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के चेयरमैन सूरज प्रसाद यादव ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में पशु चिकित्सक के तैनाती की मांग की है। कहा है कि चुर्क पशु अस्पताल में गत एक वर्ष से पशु चिकित्साधिकारी की तैनाती न होने से पशुपालक परेशान हैं।

बरसात के समय पशुओं में तमाम तरह की बीमारियां खुरपका, मुंहपका, लंगड़ी व गलाघोटू का प्रकोप बढ़ जाता है। वहीं गर्भाधान की परेशानी के कारण पशुपालक प्राइवेट चिकित्सक या दूर-दराज के नीम हकीमों से सलाह लेकर अपने पशुओं का इलाज कराते हैं। सहीं इलाज न होने के कारण पशुओं की मौत हो जा रही है। चिकित्साधिकारी के रहने पर सरकारी अस्पताल में बेहतर सुविधा दवा आदि पशुपालकों को मिलता था। चुर्क अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी दो कर्मचारी हैं। इनके ही सहारे अस्पताल चल रहा है। जिलाधिकारी से मांग किया कि राब‌र्ट्सगंज के किसी पशु चिकित्साधिकारी को हफ्ते में कम से कम तीन दिन चुर्क पशु अस्पताल में बैठाने की अनुमति दें। जिससे क्षेत्र के पशुपालक अपने पशुओं का इलाज करा सकें।

chat bot
आपका साथी