स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने में जुटा एनसीएल

¨सगरौली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्

By Edited By: Publish:Wed, 30 Sep 2015 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2015 11:30 PM (IST)
स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने में जुटा एनसीएल

¨सगरौली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकारी स्कूलों में शौचालयों के निर्माण की मुहिम प्रारंभ की गयी है। इसके तहत ¨सगरौली जिले की चितरंगी तहसील के लालमाटी स्थित विद्यालय में एनसीएल द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के तहत निर्मित बालक एवं बालिका शौचालय का लोकार्पण स्थानीय विधायक सरस्वती ¨सह ने किया।

विधायक श्रीमती ¨सह ने कहा कि अब यह विद्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि शौचालय को स्वच्छ रखा जाये। उन्होंने एनसीएल द्वारा सीएसआर के तहत स्थानीय इलाके के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। भारत सरकार द्वारा एनसीएल को स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत ¨सगरौली सहित मध्य प्रदेश के 12 जिलों में 6159 शौचालयों के निर्माण एवं मरम्मत की जिम्मेदारी दी गयी थी। इसके तहत अलीराजपुर जिले में 790, अनूपपुर में 1154, अशोकनगर में 177, बरवानी में 10, राजगढ़ में 1481, रीवा में 924, सतना में 238, सिहोर में 238, शिवनी में 54, शिवपुरी में 182, ¨सगरौली में 903 तथा कटनी में 8 शौचालयों के निर्माण और मरम्मत का कार्य शामिल था। एनसीएल द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र की ¨हदुस्तान प्रीफैब लिमिटेड के माध्यम से कार्य संपन्न किया गया। एनसीएल के महाप्रबंधक सीएसआर एस पी ¨सह, एचपीएल के उप महाप्रबंधक पंकज माहेश्वरी, चितरंगी के सरपंच, एनसीएल के मुख्य प्रबंधक सीएसआर बी बोरठाकुर, ब्लाक-बी परियोजना के स्टाफ अधिकारी सिविल बी के सिन्हा, एचपीएल इंजीनियर धर्मेन्द्र उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी