पंद्रह महीने में 2899 का हुआ वरासत

दुद्धी (सोनभद्र): तहसील मुख्यालय पर अप्रैल 2014 से गत तीस जून तक कुल 2899 मृतकों के अचल संपत्ति

By Edited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 07:20 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 07:20 PM (IST)
पंद्रह महीने में 2899 का हुआ वरासत

दुद्धी (सोनभद्र): तहसील मुख्यालय पर अप्रैल 2014 से गत तीस जून तक कुल 2899 मृतकों के अचल संपत्ति को उनके परिजनों के नाम पर वरासत की कार्रवाई की गई। गत जून माह में 58 मृतक चिह्नित किए गए थे। अभियान के तहत उनका भी वरासत कर दिया गया। फिलहाल दुद्धी तहसील मुख्यालय पर एक भी वरासत के मामले लंबित नहीं हैं।

तहसीलदार जितेंद्र कुमार ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में तत्कालीन जिलाधिकारी डीके ¨सह के निर्देशानुसार वरासत के लंबित मामलों को अभियान चलाकर पटाक्षेप किया गया था। इसके परिणामस्वरूप जून 2015 तक कुल 2899 मामले निबटाए गए हैं। वहीं रजिस्ट्रार कानूनगो धर्मराज ¨सह ने बताया कि उनके यहां एक जुलाई तक कोई भी वरासत का मामला लंबित नहीं है। यदि हलका लेखपाल के पास पड़ा हो तो उसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

तहसील दिवस में आए कई मामले गतदिवस तहसीलों में आवेदन देकर घोरावल की रेखा, सदर की सुनीता पालस आदर्श यादव आदि ने कहा था कि उनका वरासत नहीं दर्ज किया जा रहा है जबकि पिता व पति की मौत हुए काफी समय हो गया है।

chat bot
आपका साथी