बाल शिक्षा अधिकार के प्रति किया जागरूक

सोनभद्र : राबटर्सगंज विकास खंड के उरमौरा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में सोमवार

By Edited By: Publish:Mon, 20 Apr 2015 08:07 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2015 08:07 PM (IST)
बाल शिक्षा अधिकार के प्रति किया जागरूक

सोनभद्र : राबटर्सगंज विकास खंड के उरमौरा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में सोमवार को शिक्षा विभाग ने आरटीइ मेले का आयोजन किया। मुख्य अतिथि उपबेसिक शिक्षा अधिकारी विमला शंकर त्रिपाठी ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप जलाया। बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन व ठहराव के लिए सरकार द्वारा बाल शिक्षा अधिकार के बारे में चर्चा की गई।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षकों को अपना नैतिक दायित्व निभाना होगा। बच्चों को मानसिक रूप से तैयार करने की जरूरत है, ताकि वह सामाजिक दायित्व निभा सकें। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक ¨सह ने कहा कि शिक्षा का ही देन है कि हम विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। उसे बेहतर बनाने के लिए सभी को ¨चतन करना होगा। खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद राय ने कहा कि नए सत्र का शुभारंभ आरटीइ मेले से हो रहा है। हर बच्चे का नामांकन, प्रत्येक बच्चे की उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता इसका लक्ष्य है। इस दौरान बच्चों ने प्रदर्शनी लगाई थी जिसमें प्राथमिक चिकित्सा, सोलर हीटर, बायोगैस, खेल, स्वास्थ्य, विद्युत आवेश, मीना की दुनियां के स्टाल लगाए गए थे। विद्यालय द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वाद विवाद प्रतियोगिता में पूनम प्रथम, अंजली द्वितीय, अर्चना तृतीय वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में रेखा कुमारी प्रथम, अंजली द्वितीय, संगीता तृतीय को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय, शशि प्रकाश ¨सह, अर¨वद दुबे, घनश्याम ¨सह, मंगला शंकर, नंद किशोर, शशि ¨सह, संगीता धर, प्रतिमा ¨सह आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी