190 के सापेक्ष 120 की आई रिपोर्ट निगेटिव

कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन के दौरान राहत भरी खबर यह है कि जनपद में एक भी कोरोना पॉजीटिव नहीं हैं। जिले से बुधवार तक 190 सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है जिसमें 120 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके उपाध्याय ने बताया कि बुधवार को भी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Apr 2020 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2020 06:17 PM (IST)
190 के सापेक्ष 120 की आई रिपोर्ट निगेटिव
190 के सापेक्ष 120 की आई रिपोर्ट निगेटिव

जासं, सोनभद्र : कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन के दौरान राहत भरी खबर यह है कि जनपद में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं। जिले से बुधवार तक 190 सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है, जिसमें 120 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके उपाध्याय ने बताया कि बुधवार को भी जिले से 14 सैंपल जांच के लिए भेजा गया। इसके अलावा 23 लोगों के सैंपल जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस तरह अब तक जिले से कुल 190 सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है और 120 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में कोरोना वायरस का कोई भी केस नहीं है। जिला अस्पताल में बनाए गए कोरोना वार्ड में संदिग्धों की थर्मल स्क्रीनिग का कार्य चल रहा है।

chat bot
आपका साथी